AutorRTJD जनवरी 2022 - Incognita Island

  Stone Fish  समुद्र हमेशा से ही रहस्यों और खौफनाक जीवों का वतावरण रहा है । आज तक जितने भी भयानक जीवों के बारे में आज जो कुछ हमे पता है वो क...

 

Stone Fish 

समुद्र हमेशा से ही रहस्यों और खौफनाक जीवों का वतावरण रहा है । आज तक जितने भी भयानक जीवों के बारे में आज जो कुछ हमे पता है वो कहीं न कहीं समुद्र से ही जुड़े होते है । चाहे वो दुनिया के सबसे बड़े जीव को लेकर हो या शार्क और ऑक्टोपस के खतरनाक कारनामे हो । मगर हम आज दुनिया के सबसे ज़हरीली मछ्ली के बारे में बात कर रहे है । जी हां , मैं स्टोन फिश ( Stone Fish) की ही बात कर रहा हूं । आपने स्टोन फिश के बारे में सुन तो बहुत होंगा मगर आज हम इसके बारे में कुछ नया जानेंगे । ये समुद्र के सबसे निचले स्तर पर पाए जाने वाली मछली है जो 30 से 40 सेंटी मीटर आकर और 250 से 450 किलो ग्राम तक के वजन के साथ पाई जाती है । इसकी कई सारी प्रजातियां होती है जिसमे कई प्रजातियां आपका मन मोह लेंगी कहने का मतलब दिखने में रंग बिरंगी होती है साथ ही बहुत ही शांत स्वभाव की भी । मगर इसके उलट इसकी कुछ प्रजातियां मानो बिल्कुल पत्थर और खुरदरी त्वचा की भद्दी दिखने वाली होती है । जिस कारण कई बार शिकार इसे पत्थर समझ कर इसके शिकंजे में फस जाते है । ये इतनी जहरीली होती है की कई बार गोताखोर भी इसके शिकार हो चुके है । स्टोन फिश जैसा की इसके नाम से पता चल रहा है ये एक लंबे समय तक एक ही जगह स्थिर रहती है जिस कारण से इसके शरीर पर कई भी उग आती है जिस वजह से अपने शिकार को गुमराह करने में और सक्षम हो जाती है । स्टोन फिश आमतोर पर छोटे छोटे जीव और मछलियां ही कहती है मगर कई बार ये इसके आकर के बड़े जीवों का भी शिकार कर जाती है । भले मानव अंतरिक्ष में जाकर ही रहने लगा है मगर आज भी धरती पर ही समुद्र को पूरी तरह से नहीं समझ सका है । हम जब भी समुद्र की बात करते है तो सबसे पहले हमें बीच और उसपर होने वाली मौज मस्ती या फिर किसी जहाज़ी बेड़े की कहानी ही याद आती है । मगर हम समुद्र के वास्तविक स्वरूप से बेखबर होते है । 



 आपने दुनिया के सबसे बड़े जीव का नाम सुना ही होगा जो  की एक " व्हेल " मछ्ली है । मगर हम आज आपको दुनिया नहीं इस पृथ्वी पर पाए जाने ...

 आपने दुनिया के सबसे बड़े जीव का नाम सुना ही होगा जो  की एक " व्हेल " मछ्ली है । मगर हम आज आपको दुनिया नहीं इस पृथ्वी पर पाए जाने वाले सबसे सुष्म जीव जो की एक मैमलस है उसकी बात करेंगे । इस जीव को नाम है " सफेद दांतेदार पिग्मी श्रे " यानी White toothed pygmi shrew ।

मैमल :  सफेद दांतेदार पिग्मी श्रे 


आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह जीव मात्र 1.56 या सीधे शब्दों में कहें तो डेढ़ ग्राम का है और इसकी लम्बाई महज़ 4 सेंटी मीटर हैं । वाकई हमारी धरती अजूबों और अनूठो का गृह है । यह जीव दिखने में बिल्कुल एक चूहे के समान दिखाई देता है ।



  कोमोडो ड्रैगन कोमोडो ड्रैगन एक प्रकार की छिपकली है जो आमतोर पर इंडोनेशिया के आइलैंड्स में पाई जाती हैं । यह lizard लिजार्ड फैमिली की ही एक...

 

कोमोडो ड्रैगन

कोमोडो ड्रैगन एक प्रकार की छिपकली है जो आमतोर पर इंडोनेशिया के आइलैंड्स में पाई जाती हैं । यह lizard लिजार्ड फैमिली की ही एक प्रजाति है जो घड़ियाल जैसी ही दिखती है । यह धरती पर रेंगकर चलने वाली सबसे बड़ी छिपकली है । यह लगभग 3 मीटर लंबी और 70 किलोग्राम वजन लिए रेंगती है । 

मॉनिटर लिजार्ड प्रजाति की यह छिपकली सांप , पक्षी , मैमल्स और वो सभी छोटे जीव जो जमीनी सतह पर पाए जाते है ये उन सभी को अपना शिकार बनाती है । वैसे तो ये ज्यादा खतरनाक जीवों की श्रेणी में नहीं आती है । मगर जब ये बहुत भूखी होती है तो सामने आने वाली हर चीज से उलझ जाती है और कई भिड़त में ये सामने वाले जीव की हालत पतली कर देती है । कहा जाता हैं की कोमोडो ड्रैगन 900 फिट दूर स्थित चीजों को भी आसानी से देख लेती है और ये अपने शिकार को दूर से ही नजरे गड़ाए रहती है । आमतौर पर छिपकलियां या मॉनिटर फैमिली के जीव आलसी और धीमी गति के होते है मगर कोमोडो दिन भर में लगभग 2 किलो मीटर तक का सफर तय कर सकती है । ये वाकई में बहुत बड़ा कारनामा है क्युकी इसकी तुलना में दूसरे रेप्टाइल्स ज्यादा घूमक्कड़ नहीं होते है ।