AutorRTJD बंधा पहाड़ - Incognita Island

   बंधा पहाड़ महाराष्ट्र के सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला पर बसे एक पहाड़ का नाम है । बंधा पहाड़ प्राचीन समय का अज्ञात और अंजान पहाड़ है जो नवगाव ...

बंधा पहाड़

/
0 Comments

 




 बंधा पहाड़ महाराष्ट्र के सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला पर बसे एक पहाड़ का नाम है । बंधा पहाड़ प्राचीन समय का अज्ञात और अंजान पहाड़ है जो नवगाव नामक गांव जहा आदिवासियों का इलाका है उसी के समीप भीषण जंगलों से घिरा हुआ है ।

यह चारो तरफ से विशाल चट्टानों और चुने के मिश्रण से निर्मित है जिसको किसी भी एंगल से चढ़ना असंभव है सिवाय मुख्य प्रवेश द्वार के अलावा । दिखने में यह एक पूरा पत्थर का लगता है इसलिए लोगो ने इसे बंधा पहाड़ कहना शुरू कर दिया । यह खासकर अपने अजीबो - गरीबों किस्सों के कारण काफी प्रचलित है । बंधा पहाड़ जहा स्थित है वहा पास पास तक कोई गांव नही है , बूढ़े- बुजुर्गों की माने तो इसे किसी अज्ञात डाकू ने बनवाया था । वह आस - पास के क्षेत्र से जो भी लूटपाट कर लाता था और इस टीले पर आकर छुप जाता था और बादमें उसने इसे है अपना बसेरा बना लिया । इसका अंदाजा यहां बने अस्तबलो से लगाया जाता है । कहते है उसने जो भी लूटपाट का खजाना था इसी पहाड़ में कही छिपा दिया था और इसकी किसी अज्ञात कारण से मृत्यु हो गई थी। आज की तारिक में भी काफी लोग उस खजाने के लालच में यहां आते रहते है । मगर वो खजाना अभी तक किसी के हाथ नही लग पाया है । कई तांत्रिको ने भी यहां आकर अनगिनत असफल प्रयास किया करते है । लोगो में ये धरना भी है की यह खजाना कुछ ही लोगों को दिखता है मगर वो भी उसे पाने की लालच करे तो वो गायब हो जाता है । इस वीरान पहाड़ के बारे में अभी तक किसी को खासा जानकारी नहीं है और नाही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी उपल्ब्ध है । लोग इस पहाड़ पर कई असामान्य घटनाएं घटने का दावा करते है । कुछ इसी प्रकार के इरादे से चार लड़कों की एक टोली वहा गई थी मगर उनका अभी तक कोई अता पता नहीं लग पाया । किसी जानवर चराने वाले ग्वाले ने उनको गुफा में घुसते हुए देखा था मगर वापस आते नही देखा । ऐसा मानने लगे की वहा किसी प्रकार का भूल - भुलैया है जो इस पहाड़ का मजाक उड़ाते वालो को गुमराह कर देता है । ऐसे ही कई मामले धीरे - धीरे सामने आने लगे और इस पहाड़ की ख्याति बड़ने लगी । मैं भी पर्सनली इस पहाड़ को विजिट किया है पाने कुछ दोस्तो के साथ ।

मैं दावे के साथ कह सकता हूं की इससे पहले कभी मैने अपनी पूरी जिंदगी में नही देखा होगा । जब मैं इस पहाड़ को पहली बार देखा था तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे , उस पूरे नजारे को देख कर । यह किसी किले के माफिक लग रहा था हालाकि इसकी दीवारें खंडहर में तब्दिल हो चुकी थी और कुछ दरारें भी आचुकी थी । परंतु अभी भी काफी चीजे सही सलामत थी जेसे अस्तबल , कमरे, सात तालाब , मकबरे , कुछ औजार और दो विशाल जलखंड । हम पूरा पहाड़ विजिट नहीं कर पाए क्यों की कच्ची पगडंडियां और टूटे रास्तों के कारण । वहा जाकर इस पूरे नजारे का लुफ्त उठाने का मजा ही कुछ और है । यह इतना रहस्यमय है की लोग आज भी इस जगह पर जाने के लिए कतराते है । धीरे - धीरे इसके किस्से प्रचलन में आ रहे है और आने वाले समय में कोई पर्यटक केंद्र बन सकेगा । जेसे - जेसे इस पहाड़ के रहस्य से पर्दा उठ रहा है हम आगे और भी नई बातो का पता लग सकेगा । अब तक कोई खास ज्ञान इस पहाड़ के बारे शायद ही किसी को होंगा। इस पहाड़ पर जाने के लिए अभी भी प्रतिबंध लगा है मगर फिर भी लोग उलंघन करके जाते रहते है । अगर आपको भी इसी तरह के अज्ञात और श्रापित किलो और खंडहरों को विजिट करना अच्छा लगता है तो यह जगह सिर्फ आपके लिये ही है । 

➡️और पढ़े●●●


👉 Telegram       👉  Twitter     👉 Instagram     👉 Linkedin














 



You may also like