AutorRTJD Prithvi ka janm - Incognita Island

  अरबों वर्षो पूर्व ये हरी-भरी दिखने वाली हमारी पृथ्वी का कोई अस्तित्व नहीं था । तब सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड एक पिण्ड जैसी सरंचना में पाया गया हो...

Prithvi ka janm

/
0 Comments

 



अरबों वर्षो पूर्व ये हरी-भरी दिखने वाली हमारी पृथ्वी का कोई अस्तित्व नहीं था । तब सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड एक पिण्ड जैसी सरंचना में पाया गया होंगा । तब उस पिण्ड में किसी वजह से विस्फोट हुआ और यूनिवर्स कई कणों में विभाजित हो गया जिसे प्रोफेसर स्टीफेन हॉकिंग के अनुसार महविस्फोट सिद्धांत ( big bang theory ) नाम दिया गया । उसी घटना के तत्पश्चात पृथ्वी का जन्म भी हो गया था ये प्रारंभ से ही सूर्य का परिक्रमण करने लगी थी क्युकी सूर्य का पैसिव फोर्स पृथ्वी के गुरुत्व बल से अधिक है । सूर्य के परिक्रमण और अपने घूर्णन गति के कारण पृथ्वी के वातावरण में परिवर्तन आने लगा ये एक समय तक पूर्णतः बर्फीले आवरण से भी ढक गई थी । फिर पृथ्वी पर गैसीय संघनता का निर्माण हुआ और जल ( H2O) का भी विकास हुआ । और अंततः जीवन का निर्माण हुआ , माना जाता है पृथ्वी पर सर्वप्रथम पनपने वाला जीव शैवाल ( algae) को कहा गया । यही से जीव-निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी थी , पृथ्वी में शुरुआत से ही विकास की क्रिया चलती आ रही है और ये परंपरा आज भी बरकरार है ।




मनुष्य को यूनिवर्स का बुद्धिमानन जीव और पृथ्वी को अनोखा गृह कहा गया है क्योंकि यहां जीव जगत का अस्तित्व है । मगर वर्तमान में सौरमंडल के कुछ गृहों पर जीवन होने के पुख्ता प्रमाण प्राप्त किए जा चुके है और भविष्य में और भी सार्थक संभावनाएं के आसार देखे जारहे है । तो क्या ये संभव नहीं है की हमारी पृथ्वी जैसा ही गृह हो सकता है ? क्या इस अनंत ब्रह्मांड में केवल हमारी पृथ्वी पर ही जीवन है ? या कोई हमारे जैसी प्रजाति के जीव भी होंगे ? आपका क्या विचार है ? हमे कॉमेंट के द्वारा अपने विचार रख सकते है । आपके विचार क्या पता भविष्य की कोई नई पहल बन जाए ।

पृथ्वी


संपर्क : rtjd99@gmail.com


Instagram: https://wwwp .Instagram.com/thertjd


 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


अगर आपको हमारे ब्लॉग अच्छे लगते है तो आप हमारे आधिकारिक पेज पर जाकर और भी रोचक ब्लॉग पढ़ सकते है 


ब्लॉग पढ़ने के लिए लिंक 👇


Blog : https://incognitaisland.blogspot.com/?m=1





You may also like