AutorRTJD समुद्र का पानी खारा क्यों होता है? Samudra Ka Paani Khara kyun Hai ! - Incognita Island

 समुद्र का पानी खारा क्यों होता है? ■ असल में बारिश का पानी हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी गैसो...

समुद्र का पानी खारा क्यों होता है? Samudra Ka Paani Khara kyun Hai !

/
0 Comments

 समुद्र का पानी खारा क्यों होता है?





■ असल में बारिश का पानी हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी गैसों के संपर्क में आकर अम्लीय हो जाता है।



■ जब यह पानी धरती पर आता है तो नदी के रास्ते समुद्रों में मिल जाता है। यह प्रक्रिया लाखों- करोड़ों सालों से चली आ रही है। नदियां लगातार प्रवाहित होती रहती हैं, जिस कारण इसका पानी नमकीन नहीं लगता है।



1 सूर्य की गर्मी से समुद्र का पानी तो भाप बनकर वायुमंडल में जाता रहता है, लेकिन नमक वहीं रह जाता है।



■ यह भाप वर्षा के रूप में पुनः धरती पर आ जाती है और अपने साथ फिर से धरती का नमक समुद्र तक ले जाती है। यह क्रिया सदियों से चली आ रही है। यही कारण है कि समुद्र का पानी खारा होता है।



You may also like