AutorRTJD बुद्धिजीव सी-लॉयन - Difference Between Seal And Sea-Lion - Incognita Island

 समुद्र में पाए जाने वाले प्राणियों में सबसे मुख्य मछलियां ही आती है । और इसलिए भी समुद्र की रानी मछली को कहा जाता है । आज तक हमने समद्र में...

बुद्धिजीव सी-लॉयन - Difference Between Seal And Sea-Lion

/
0 Comments

 समुद्र में पाए जाने वाले प्राणियों में सबसे मुख्य मछलियां ही आती है । और इसलिए भी समुद्र की रानी मछली को कहा जाता है । आज तक हमने समद्र में सिर्फ तैरने वाले जीवों से तो परिचित है मगर आज हम जमीन पर रेंगने और चलने वाले जीव के बारे में बात करेंगे । हम सब ये तो जानते है की जंगल का राजा शेर को कहा जाता है । मगर हम अब बात करने जा रहे है समुद्र के शेर के बारे में , आप जिस तरह जंगल के खूंखार शेर को जानते है ये इसके एक दम विपरीत प्राणी है । 

सी~लाईन


सील ( Seal ) , सी-लॉयन ( Sea-Lion ) और वालरस एनिमल पिनेपेड्स ( Pinnipeds ) के रूप में पाए जाते है । पिनिपेड का मतलब ऐसे जीवों से होता है जो थल और जल दोनो आवरण में चल फिर सकते है ।  सील और सी-लॉयन ( जलव्याघ्र ) में कुछ बड़े अंतर है जेसे की सी-लॉयन अपने चारो पट्टिका ( फ्लिपर्स ) का इस्तेमाल कर जमीन पर भी चल सकता है जबकि सील अपने पीछे के हिस्से का सहरा लेकर छलांग लगाकर चलता है । सी-लॉयन दिखने में भालू जैसा लगता है जबकि सील चिकनी चमड़ी वाला व्हेल जैसा दिखता है । नर सी-लॉयन का वजन लगभग 363 किलोग्राम तक होता है और उसकी ऊंचाई 9 फीट के आस पास होती है । जबकि मादा सी-लॉयन का वजन 181 किलोग्राम और ऊंचाई यही कही 6 फीट के आस पास होती है । ये इतना भरकम शरीर लेकर भी पानी में आसानी से तैर लेता है । यह 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पानी को चीरता हुआ तैर लेता है । इसके कान तो होते है मगर आकर में बहुत छोटे जिस वजह से उनमें पानी नहीं घुस पाता है ।  इतना ही नहीं सी-लॉयन अपने शिकार के लिए लम्बे - लम्बे गोते भी आसानी से लगा लेता है । ये अधिकतम 900 फीट  की ऊंचाई तक गोता लगा सकता है ।  मगर ये शिकार के लिए समुद्र के अधिक गहराई में नही जाता क्योंकि वहा इनकी जान को शार्क जेसे खूंखार समुद्री जीवो से खतरा होता है । कहा जाता है बुद्धिमान जीवों की सूची में डॉल्फिन का नाम भी लिया जाता है । और हमारे जलव्याघ्र भी डॉल्फिन की तरह समझदार और चतुरता का उधारण माना जाता है । सी-लॉयन के शरीर पर बाल भी मौजूद होते है ये बाल बारीक तो होते है मगर इनकी मोटाई होने के कारण पानी में तैरने में सहयाता मिलती है । इनके चार फ्लिपर्स पानी और जमीन पर दोनो जगह काम करते है और यही विशेषता इस जीव को अन्य जीवो से अलग करती है । सी-लॉयन  का सामान्यतः गहरा भूरा रंग होता है और गोल - मोटल शरीर संरचना होती है । 



पूरे विश्व में सी-लॉयन की कुल 7 प्रजातियां पाई जाती है जिसमे से स्टेलर प्रजाती आकर में सबसे बड़ी होती है । ये पूरी दुनिया के समुद्रीय तटो पर मिल जाएंगे सिवाय उत्तरी अटलांटिक महासागर को छोड़कर । इनको ज्यादातर झुंड में देखा जासकता है क्योंकि इसको समूह में रहना पसंद है और ये सुरक्षित भी रहता है । सी-लॉयन को स्तनधारी प्राणियों की श्रेणी में रखा गया है । ये अन्य जीवो की तरह जमीन पर बच्चे देते हैं जिनका प्रारंभिक वजन 7 किलोग्राम तक होता है । इनके बच्चे चलने से पहले पानी में तैरना सीख जाता है । ये दिखने में बहुत ही मासूम और शांत स्वभाव का जीव लगता है , मगर जब इसके शिकार करने का वक्त होता है तो ये ऑक्टोपस जेसे खतरनाक समद्रीय जानवर को भी अपने शिकंजे में कर लेता है । इनका साधारण भोजन तो छोटी - छोटी मछलियां होती है मगर कभी कभार ये झुंड में हमला कर बड़े जीवो का भी शिकार कर लेते है । सी-लॉयन पानी में 20 मिनट तक अपनी सांस रोक कर तैर सकता है और खतरा महसूस होने पर यह मरने का ढोंग भी बड़ी चतुरता से कर लेता है । यह शयाना तो है ही साथ में खूंखार भी है इसलिए इसे समद्रु का शेर भी कहा जाता है । 


➡️और पढ़े●●●



You may also like